काँग्रेस ने सौपा इन 39 बिंदुओं का मुख्यमंत्री को ज्ञापन, जिले की हालत बतलाई

मुख्यमंत्री को जिले की 39 समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

सागर। संत रविदास महाकुंभ में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एमआरसी हेलीपेड जाकर शहर ग्रामीण कांग्रेस ने संयुक्त रूप से सागर जिले की समस्याओं को लेकर 39 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मुख्य रूप से सुरखी विधानसभा, खुरई विधानसभा और रहली विधानसभा क्षेत्र जहां मंत्री हैं। वहां शासन की योजनाओं का दुरुपयोग कर नियमों को ताक पर रखकर अपने पार्टी के लोगों को लाभ दिलाने की बात कही। वहीं जिन लोगों द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के पक्ष में आवज उठाई जाती है।

उन्हें जिला प्रशासन के माध्यम से दबाने, धमकाने व झूठा प्रकरण बनाए जाने की बात कही। ज्ञापन में लोगों पर शासन की योजना का लाभ न देने का भय दिखाने का उल्लेख है। वहीं सागर, नरयावली बीना विधानसभा में दबाव पूर्ण राजनीति की बात कही। ज्ञापन में कहा गया कि सुरखी विधानसभा में अराजकता की स्थिति निर्मित हैं। एक व्यक्ति लापता है, दूसरा व्यक्ति शासन से दुखी होकर आत्महत्या कर लेता है। कृतेश पटेल की पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु हो जाती है। आज तक इन बातों को संज्ञान में नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा में आमजन और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में इतना डर है कि कांग्रेस के झंडे के नीचे खड़ा होने पर भी डरता है। पुलिस द्वारा उन पर झूठे प्रकरण बना दिए जाते हैं। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के नाम पर गड़बड़ी की जा रही है। इसकी जांच हो। वहीं नगरीय प्रशासन के मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर जब गृहमंत्री थे, तब सागर से पुलिस अकादमी स्थानांतरित करा दिया गया।

सागर से एफएसएल सागर से भोपाल स्थानांतरित करा दिया गया। सागर से एफएसएल सागर से भोपाल स्थांतरित की गई। शैलेंद्र जैन तीन बार के विधायक हैं। उन्होंने सागर के लोगों के साथ न्याय नहीं किया। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बीना विधायक महेश राय जो अनुसूचित वर्ग से हैं, इस वर्ग के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं किया जो बताया जा सके। ज्ञापन में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने आज चौथी बार संत रविदास का महाकुंभ आयोजित किया। पूर्व में तीन महाकुंभ में की गई घोषणा पर कुछ नहीं किया गया। चाहे अांबेडकर पार्क निर्माण धर्माश्री जो शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था उसका अता पता नहीं हैं। अनुसूचित बाहुल्य बस्तियों में मुख्यमंत्री ने निगम चुनाव 2022 में घोषणा की थी कि विशेष पैकेज देकर आवश्यकतानुसार निर्माण कराए जाएगे जो आज तक पता  नहीं।

पूर्व में ये भी घोषणा की गई थी की अनुसूचित जाति के मंदिर के पुजारियों को मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा महंगाई, शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाओं को लेकर भी बात रखी। इस मौके पर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार, जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, सुरेन्द्र अंसार खान आदि शामिल थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top