ट्रांसजेंडर वर्ग के विद्यार्थियों को म.प्र. भोज (मु.) विश्वविद्यालय में प्रवेश निःशुल्क – प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत
जन चिंगारी-9302303212
सागर। म.प्र. भोज (मु.) विश्वविद्यालय भोपाल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक भूमिका का निर्वाह कर रहा है। इसी दिशा में प्रबंध बोर्ड की मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि ट्रांसजेंडर( उभयलिंग ) के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों मे प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क होगा एवं प्रवेश के साथ ही संबंधित पाठ्यसामग्री भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी ।
इस संबंध में क्षेत्रीय केंद्र सागर के क्षेत्रीय निर्देशक प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि ट्रांसजेंडर( उभयलिंग ) वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में लाभ देने का यह एक कल्याणकारी कदम है। ट्रांसजेंडर( उभयलिंग ) वर्ग उच्च शिक्षा का लाभ लेने के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस तरह का एक और भी निर्णय लिया गया था जिसके अंतर्गत जेलों में परिरुद्ध अन्तर्वासियों को भी प्रवेश की पात्रता पूर्णतः निःशुल्क है।
प्रो. राजपूत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि म.प्र. भोज (मु.) विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो.संजय तिवारी , कुलसचिव अनिल कुमार शर्मा एवं प्रबंध बोर्ड के सदस्यों का यह निर्णय सराहनीय है, इससे समाज के प्रत्येक वर्ग को उच्च शिक्षा का अवसर आसान हो सकेगा ।