MP: निर्माण कार्य जितना उतना ही करें भुकतान, मंत्री सिलावट ने लगाई अधिकारियों की क्लास

0
2

निर्माण कार्य जितना उतना ही करें भुकतान- मंत्री सिलावट

सागर। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सागर पहुँचकर विभागीय समीक्षा बैठक ली, बैठक में निर्माण कार्यों और परियोजनाओं की समीक्षा की। मंत्री सिलावट ने जल संसाधन विभाग के बांध और नहर परियोजना को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधूरे निर्माण कार्य और समयसीमा के अनुसार निर्माण कार्य की देरी पर अधिकारियों को फटकार लगाई । उन्होंने जल्द कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने निर्माण एजेंसियों के भुगतान के संबंध में कहा कि जितना काम किया हो, उतना ही भुगतान किया जाए। बैठक में मंत्री सिलावट ने हिनौता, कड़ान, बंडा, पंचमनगर, कैथ, सूरजापुरा, सोनपुर, परकुल, साजली, सीतनगर, सतधारा और पवई बांध व परियोजनाओं की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अरविंद उपमन्यु, अधीक्षण यंत्री सचिन इंद्रावल और कार्यपालन यंत्री अखिल बिरथरे मौजूद थे। जून माह तक बांध का काम पूरा करने के निर्देश बैठक के बाद मंत्री सिलावट ने सागर जिले में निर्माणाधीन कड़ान परियोजना का निरीक्षण किया। वे कड़ान बांध पर पहुंचे और सभी कार्यों का बारीकि से जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बांध परियोजना का कार्य जून माह तक पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही पंप हाउस का कार्य भी जून माह तक पूर्ण करने की बात कही। ताकि किसानों को रबी की फसल में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके अलावा मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को विभाग के जर्जर भवन के सुधारीकरण और कार्यालय का एक प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि डेम के कैचमेंट क्षेत्र और नहरों के किनारे पौधारोपण कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here