अनुसूचित जाति वार्डों के विकास कार्यों के लिए सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री से मांगे 50 करोड
विधायक शैलेंद्र जैन ने संत रविदास मंदिर हेतु 100 करोड़ रूपए की राशि देने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार
सागर। संत रविदास महाकुंभ में पधारे मध्य प्रदेश शासन के शिवराज सिंह चौहान से सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने सागर नगर के अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्डों के उन्नयन हेतु विभिन्न विकास कार्यों के लिए ₹50 करोड़ रूपए की राशि के प्रस्ताव देकर उनसे राशि की मांग की, उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान आम सभा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में आम सभा को संबोधित किया था
इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने उनसे इन वार्डों के उन्नयन हेतु राशि की मांग की थी तब माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया था,इसी विषय के संदर्भ में विधायक जैन एवं सांसद सिंह ने उन्हें स्मरण दिलाते हुए कहा कि अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्डों में इन निर्माण कार्यों से विकास की दिशा को बल मिलेगा और अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होंगे।
सांसद राज बहादुर सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा मकरोनिया स्थित बड़तुआ में संत रविदास जी के मंदिर निर्माण हेतु 100 करोड़ों की राशि की घोषणा करने पर उनका आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि पूरे बुंदेलखंड के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी इस मंदिर के निर्माण से संत रविदास जी के विचार और उनके दोहे आमजन तक पहुंच सकेंगे।