सागर। डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर अनुपमा कौशिक ने बताया की विभाग में 2015 में कार्यशाला श्रृंखला प्रारंभ की थी और उस श्रृंखला में ये आठवी कार्यशाला है. प्रोफ़ेसर कौशिक ने बताया कि श्री समीर पांडे जो कार्यशाला के वक्ता है, उन्होंने कुछ समय पूर्व ही यू जी सी – नेट व जेआरएफ में सफलता पायी है तथा उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस कार्यक्रम में भाग लेकर अन्य विद्यार्थियों को भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी।
उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा की सफलता का मार्ग परिश्रम व अनुशासन से ही निकलता है. विद्यार्थियो को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए – उठो जागो और तब तक रुको नहीं जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पुस्तके पढने और लिखने की आदत डालनी चाहिए और मेहनत करनी चाहिए.कार्यक्रम में उक्त कार्यशाला में विभाग के शोध छात्र श्री समीर पांडे ने यू जी सी – नेट व जेआरएफ परीक्षा की तैयरी कैसे करे इस पर प्रकाश डाला।
समीर पांडे ने बताया की यूजीसी नेट की तैयारी के लिए कैसे इस परीक्षा को समझना जरूरी है। उन्होंने संबोधित करते समय बताया की कैसे प्रतियोगी परीक्षा करते समय एक योजना बनानी होगी. यूजीसी – नेट व जेआरएफ के लिए हमें कौनसी पुस्तके पढनी है, कैसे प्रश्न आते है और कैसे उन्हें हल करना है. राजनीति विज्ञान में एम.ए. किया हुआ छात्र राजनीति विज्ञान के साथ साथ लोकप्रशासन, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध एवं महिला अध्ययन की परीक्षा देने की पात्रता भी रखते है. इस परीक्षा में दो प्रकार के प्रश्न पत्र होते है।
परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्र पर व्यापक चर्चा करते हुए उन प्रश्नो को हल करने का तरीका बताया. इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए परीक्षा की रणनीति पर चर्चा करते हुए पाठ्यक्रम से सम्बंधित विविध अध्यायों पर उदाहरणों सहित पी.पी.टी. एवं डिजिटल बोर्ड के माध्यम से समझाया। इस अवसर पर विभिन्न ‘मोक’टेस्ट की उपयोगिता एवं मोबाइल आधारित ऐप की जानकारी दी. इस अवसर पर प्रतियोगिता के नोट्स बनाने की विधि पर उदाहरणों सहित प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की समन्वयक प्रो अनुपमा कौशिक तथा संयोजक डॉ नेहा निरंजन थी. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अफरीन खान ने किया. कार्यक्रम का संचालन दामिनी सिंह ने किया. इस अवसर पर विभाग के शिक्षकगण डॉ दीपक मोदी और डॉ रणवीर सिंह लोधी एवं शोधार्थी विवेक, निधि, प्रियंका यादव, विनायक एवं एम.ए. राजनीति विज्ञान एवं लोकप्रशासन के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग द्वारा ‘एजूटेनमेंट श्रंखला’ के अन्तर्गत अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ नम्बी नारायण के जीवन संघर्षों एवं उपलब्धियों पर आधारित फिल्म ‘राकेट्री: द नम्बी इफेक्ट’ का प्रदर्शन किया गया।
इस फिल्म की स्क्रीनिंग के उपरांत इस फिल्म पर छात्र-छात्राओं ने परिचर्चा की. छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का समाधान कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. अनुपमा कौशिक द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन व संयोजन डॉ. आफरीन खान द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉ नेहा निरंजन, डॉ दीपक मोदी और डॉ रणवीर सिंह लोधी एवं राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन के शोधार्थी समीर पाण्डे, निधि सिंह, प्रियंका यादव, विनायक मिश्र एवं दामिनी सिंह और विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।