लायंस क्लब का पांचवा वार्षिक अधिवेशन संपन्न
सागर। स्वदेशी भावनाओं पर स्थापित लायंस क्लब इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस यस विगत दिवस पटकोई की एक निजी होटल में आयोजित की गई जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉक्टर शैलेंद्र सैनी कहा कि मित्रता एक ऐसा भाव है जो अजनबी को भी अपना बना देता है और यही इस संगठन का उद्देश्य है समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के जी अग्रवाल ने परिवार और समाज के वरिष्ठ जनों को पर्याप्त देखभाल और उन्हें समय देने पर जोर दिया
दिल्ली से पधारे विशिष्ट अतिथि जैन ने अतिथि सत्कार से अभिभूत होकर सागर की गहराई और यहां के मोतियों को रेखांकित किया सागर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक और अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर डॉ दिवाकर मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया समारोह प्रारंभ में दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ डीसी शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया कैबिनेट सेक्रेटरी डॉक्टर शैलेश आचार्य एवं कोषाध्यक्ष डॉक्टर विजय लक्ष्मी दुबे ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया संगठन की परंपरा के अनुसार डिस्टिक 108 सागर के 14 क्लब ने अपना बैनर प्रेजेंटेशन बहुत उत्साह पूर्वक नाचते हुए किया।
बैनर प्रस्तुति के लिए डॉ विनोद दीक्षित की प्रेरक प्रस्तुति और हरचरण सिंह नैयर का उल्लेखनीय योगदान रहा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ शैलेन्द्र सिंह ने सत्र 2022 23 के लिए कौशल खान बीना शक्ति को उत्कृष्ट अध्यक्ष ज्योति शराफ संस्कृति क्लब को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष तथा शिखा अग्रवाल अलंकृता क्लब विदिशा को श्रेष्ठ अध्यक्ष के रूप में पुरस्कृत किया इसी क्रम में सागर समर्पण को उत्कृष्ट बिना शक्ति को सर्वश्रेष्ठ तथा अलंकृता विदिशा को श्रेष्ठ क्लब के रूप में सम्मानित किया अधिवेशन में अगले सत्र के लिए डॉ निवेदिता मेत्त्र को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इंजीनियर पीसी दीवान को वॉइस गवर्नर प्रथम तथा वीणा शर्मा को वॉइस गवर्नर द्वितीय निर्वाचित घोषित किया गया।
समारोह में आईसीसी डॉ सुनीता भार्गव. एम के जैन शशि बंसल प्रभात तिवारी इंजीनियर रमेश सैनी विनोद सिंघाई राजेंद्र सुरेलिया डॉक्टर प्रतिभा जैन, रानू पांडे स्वर्णा आचवल, डॉक्टर लखन पटेल डॉक्टर वसीम उद्दीन डॉ प्रदीप श्रीवास्तव डॉ शैलेंद्र राजपूत डॉ मनीष जैन डॉक्टर सोमेश्वर डॉ मनीष जैन डॉक्टर दीपक जॉनसन तथा सागर, बंडा, बीना, विदिशा, भोपाल के अनेक सदस्य उपस्थित थे इस आयोजन के लिए डॉ सी एम कौशिक महेंद्र राय शुरेन्द्र चौहान राघवेंद्र सिंह द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा समारोह का संचालक डॉ छाया चौकसे तथा रीना वासु ने किया आभार डॉक्टर विजय लक्ष्मी दुबे ने व्यक्त किया।