म.प्र.लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2022 हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ
सागर। म.प्र.के मूल निवासी अनुसूचित जाति तथा जनजाति छात्र-छात्राओं हेतु मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2022 की तैयारी के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है।
प्रवेश हेतु पात्रता – आवेदक अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग सदस्य एवं म०प्र० का मूल निवासी हो, आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष हो, आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6.00 लाख से अधिक न हो, पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित सीट संख्या 50 है, कुल निर्धारित सीटों में से 50 प्रतिशत सीट महिला प्रशिक्षणार्थियों के लिए आरक्षित रहेगी, आवेदक ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निर्धारित योग्यता स्नातक में 55 प्रतिशत या अधिक से उत्तीर्ण की हो , प्रशिक्षण का माध्यम हिन्दी होगा, यह प्रशिक्षण पूर्णकालिक है, अतः प्रशिक्षणार्थी अन्य किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं ले सकेगा। आवेदक को प्रतियोगी परीक्षा में आवेदन करना अनिवार्य होगा।
निःशुल्क प्रशिक्षण, कोचिंग में प्रवेश के लिए पात्र आवेदक आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल, हॉयर सेकेण्डरी स्नातक की अंकसूची, पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित छाया प्रति, के साथ अंतिम दिनांक 16 फरवरी 2023 तक आवेदन पत्र कार्यालय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र सिरोजा सागर (अनुसूचित जाति बालक पोस्टमेट्रिक छात्रावास के सामने) में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।