संत रविदास महाकुंभ के दौरान सागर में ट्रैफिक व्यवस्था
सागर। संत रविदास जयंती के अवसर पर कजलीवन मैदान में संत समागम महाकुंभ का आयोजन 8 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। उक्त कार्यक्रम के मदेनजर पुलिस द्वारा बेहतर ट्रेफिक व्यवस्था की गई है। आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए यातायात व्यवस्था की गई है।
आमसभा स्थल पर आने वाले आमजन की बस पार्किंग व्यवस्था समस्त प्रकार की बसे यात्री वाहन फोर लेन (एनएच 44) से ही पार्किंग स्थल भैसा नाका आयेगी एवं वापिस जाएगी । कोई भी बस सागर शहर के अंदर प्रवेश नही करेगी।
सागर, दमोह, टीकमगढ़ से आने वाली बसे एनएच-44 फोरलेन से गढपहरा रानीपुरा से उतरकर भैसा नाका पार्किंग स्थल पहुचेगी। विदिशा, रायसेन, राहतगढ, से आने वाली बसे लेहदरा नाका से रेलवे फाटक होकर गल्लामण्डी चौराहा से भैसानाका पार्किंग स्थल पहुचेंगी ।
बीना एवं खुरई क्षेत्र से आने वाली बसें गल्ला मण्डी चौराहा से भैसा नाका पार्किंग स्थल पहुचेंगी। देवरी, रहली क्षेत्र से आने वाली बसे एनएच 44 बम्हौरी तिराहा से सत्यम ढाबा से गढ़पहरा होकर भैसा नाका पार्किंग स्थल पहुंचेंगी ।
कारों एवं छोटे चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था- टीकमगढ़, दमोह, देवरी एवं रहली क्षेत्र की ओर से आने वाले छोटे चार पहिया वाहन मकरोनिया चौराहा, सिविल लाईन चौराहा, परेड मंदिर चौराहा से पार्किंग स्थल स्टेशन हेडक्वार्टर मैदान एवं डीएनसीबी स्कूल मैदान में आयेंगे ।
विदिशा, रायसेन, राहतगढ, बीना, खुरई क्षेत्र की ओर से आने वाले छोटे चार पहिया वाहन पार्किंग स्थल राठौर बंगला के सामने का मैदान, खैरमाई मंदिर परिसर में आयेगें । सागर शहर, भगवान गंज, कबूला पुल की ओर से आने वाले छोटे चार पहिया एवं दो पहिया वाहन की पार्किंग झांसी बस स्टैण्ड मैदान पर की गई है ।
वीआईपी पार्किंग एवं प्रशासनिक अधिकारियों (अत्यावश्यक/डियूटी) के छोटे चार पहिया वाहनों की पार्किंग कार्यक्रम स्थल के समीप के मैदान में की गई है। दो पहिया वाहनों की पार्किंग झांसी बस स्टैण्ड मैदान में की गयी है ।
मार्ग डायवर्सन व्यवस्था –
कबूला पुल से भैसा नाका तक का मार्ग आमजन ( केंट-सदर क्षेत्र में रहने वाले आमजन भी सम्मिलित है) के आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।8 फरवरी को प्रातः 6 बजे से झांसी बस स्टैण्ड भैसानाका से संचालित होगा । सदर क्षेत्र के निवासियों के लिए जो सागर शहर (बाजार क्षेत्र) में आना चाहते है, वे गणेश मेमोरियल हॉस्पिटल के रास्ते शहर में आ सकते है ।
शहर से फोर लाईन की ओर जाने वाले आमजन पटकुई बरारू मार्ग एवं मकरोनिया होते हुये दीपाली होटल के बगल वाले मार्ग अथवा बहेरिया चौराहा से फोर लाईन मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें । भोपाल मार्ग से फोर लाईन जाने वाले भारी वाहन भैसा नाका से फोरलाईन की ओर जा सकेगें ।शहर के अंदर के मार्गों में छोटे चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से जारी रहेगा । यातायात पुलिस आमजन से यह अनुरोध करती है की 8 फरवरी को कबूला पुल से परेड मंदिर वाले मार्ग में वाहनों का दबाव अधिक होने से, यातायात जाम की स्थिति से बचने के लिए उक्त मार्ग का उपयोग न करने करें।
ख़ास ख़बरें
- 14 / 03 : सीएम मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं संग मनाई रंगों की होली, गाने गाए और जमकर किया डांस
- 14 / 03 : निगमायुक्त ने नागरिकों की सुविधा हेतु राजस्व अधिकारी को अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खोलने के दिए निर्देश
- 14 / 03 : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण किया, हेलमेट होने पर हेलमेट का ही कटा चालान
- 14 / 03 : सागर में बेकरी की जांच, ढेरो अनियमितताएं मिली, सैम्पल भरे गए
- 13 / 03 : प्लाट की रजिस्ट्री कर धोखाधडी करने वाले मामले में फरार चल रहे 02आरोपी गण गिरफ्तार
संत रविदास महाकुंभ के दौरान सागर में फाइनल ट्रैफिक व्यवस्था यह होगी

KhabarKaAsar.com
Some Other News