MP: लोकायुक्त की कार्यवाई, जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग के डॉक्टर हो गए 15 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप
शिकायत कर्ता : शंकर लाल कुशवाहा पिता तेजी लाल कुशवाहा निवास ग्राम आमगवा तहसील रीठी जिला कटनी
आरोपी:- डॉ. पुरुषोत्तम दास सोनी पिता स्व रामसिया सोनी।
पद- हड्डी रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सा अधिकारी जिला कटनी
ट्रैप राशि – ₹ 15,000
घटनास्थल:- स्वयं के निवास में संचालित क्लीनिक जिला कटनी
कार्य – प्रार्थी का विकलांग सर्टिफिकेट 20 परसेंट से 40 परसेंट बनाने के एवज में 40000 की मांग की गई थी जिसमें प्रथम किस्त ₹15000 लेते हुए रंगे हाथों आज दिनांक 07/ 02/2023 को आरोपी को पकड़ा गया ।
ट्रैप दल सदस्य-उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, नरेश बेहरा एवं एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।