ट्रेक्टर चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ा, सतना की पुलिस टीम आई सागर
रिपोर्टर- राकेश यादव देवरी
सागर। देवरी कलां- दिनांक 28.01.23 को फरियादी गजराज सिंह यादव पिता रुपसिंह यादव उम्र 54 साल निवासी ग्राम बीना थाना देवरी जिला सागर द्वारा थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई गई कि दिनांक 27.01.23-28.01.23 की दरम्यानी रात इनका नया ट्रेक्टर मेसी कम्पनी का MP1526 5863 कीमती 7 लाख रुपये का कोई अज्ञात चोर चोरी करके लग गये है रिपोट पर की थाना पर अपराध क 56/23 धारा 379 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। चोरी की घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अज्ञात आरोपियों एंव चोरी गये ट्रेक्टर की पतासाजी हेतु तत्काल टीम बनाकर पूर्व ट्रैक्टर चोर गिरोह के सदस्यों की पतासाजी पर पूछताछ करने और चोरी गये ट्रैक्टर की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षक उपमा सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई जो थाना देवरी के निगरानी बदमाश झम्मन पिता मुल्ली गौड उम्र 37 साल नि. ग्राम बीना थाना देवरी जिला सागर एवं पूर्व ट्रैक्टर चोर ऋतुराज रघुवंशी पिता जनार्दन रघुवशी नि पन्ना नाका सतना को नागौद जिला सतना से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।
जिनके द्वारा अपने साथी सिराज अहमद निवासी वरगवां थाना माधवनगर जिला कटनी राजकुमार भूमिया एवं ईशू दास एन्थनी के साथ मिलकर गैंग बनाकर दिनांक 27-28.01.23 की दरम्यानी रात फरियादी गजराज सिंह यादव के थाना देवरी अर्न्तगत ग्राम बीना में स्थित बाड़े से ट्रैक्टर मेसी कम्पनी का MP15285863 कीमती 7 लाख रुपये का चोरी कर लेना स्वीकार किया उक्त दोनो आरोपियों को गिरफतार किया गया तथा आज दिनांक को ट्रैक्टर चोरी कराने वाले सिराज अहमद पिता मुहम्मद इस्लीम उम्र 52 साल नि. नेहरु वार्ड वरगवाँ एवं उसके ड्रायवर’ राजकुमार भूमिया उम्र 48 साल निः वरगंवा कटनी को अभिरक्षा में लेकर चोरी गया ट्रेक्टर मेसी कम्पनी का MP15Z8 5863 कीमती 7 लाख रुपये का बरामद किया गया है एक आरोपी ईशू दास एन्थनी फरार है।
उक्त सभी आरोपी गैंग बनाकर ट्रेक्टर एवं चार पहिया वाहनों को चोरी कर मथुरा में बैचने की फिराक में थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों द्वारा दिनांक 20-21.01.23 की दरम्यानी रात उमरी जिला सतना से एक बुलेरो कार चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी ऋतुराज रघुवंशी पिता जनार्दन रघुवंशी नि पन्ना नाका सतना के विरुद्ध सागर जिले में पूर्व से थाना बण्डा, थाना मोतीनगर, थाना सानीधा, थाना मकरोनिया थाना गोपालगंज में कुल 14 ट्रैक्टर, बुलेरो एंव अन्य वाहन चोरी करने के प्रकरणों में गिरफतार हो चुका है जिसके वर्तमान में 7 स्थायी वारंट थाना गोपालगंज एवं मकरोनिया में है आरोपी झम्मन पिता मुल्ली गौड उम्र 36 साल नि. ग्राम बीना थाना देवरी जिला सागर के विरुद्ध हत्या, डकैती चोरी, मारपीट के कुल 4 प्रकरण दर्ज है। सिराज अहमद पिता मुहम्मद इस्लाम उम्र 52 साल नि. नेहरु वार्ड बरगवा के विरुद्ध थाना
अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गैंग को गिरफ्तार कर चोरी गया ट्रेक्टर बरामद करने में निरीक्षक उपमा सिंह, उनि ललित बेदी, उनि निशात भगत, उनि किरन वटके, उनि सत्यव्रत धाकड रक्षित केन्द्र सागर प्रआर 191 महेन्द्र पाण्डेय आदि अमले ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।