अतिशेष का अन्याय सहन नहीं, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

अतिशेष का अन्याय सहन नहीं, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

सागर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने मध्य प्रदेश में कर्मचारी हित के मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए अतिशेष जैसी अन्याय पूर्ण एवं विसंगतियों से भरी हुई कार्यवाही को तत्काल निरस्त करने की मांग की और इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा।
इस संबंध में मध्य प्रदेश अध्यापक संगठन जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने अपने संयुक्त बयान में बताया कि पहले पदोन्नति प्रक्रिया को पूर्ण किया जा कर उसके बाद सहानुभूति पूर्वक वैधानिक तरीके से अतिशेष की कार्यववाही मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए की जाए तब तक के लिए यह अतिशेष सूची को तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने की मांग शासन से की गयी है। इसके अलावा चूंकि 28 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हो रही हैं इसलिए इस दौरान यदि अतिशेष शिक्षकों का स्थानांतरण/युक्तियुक्तकरण किया जाता है तो इससे छात्र हित पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा साथ ही संस्था में पूर्व से पदस्थ शिक्षकों की जगह दोषपूर्ण स्थानांतरण नीति के कारण बाद में नियम विरुद्ध रूप से पदस्थ हुए शिक्षकों की वजह से पहले से पदस्थ शिक्षक अतिशेष की सूची में आ गए हैं जो कि बेहद ही अन्याय पूर्ण रवैया है अतः इस हिसाब से भी इस इस पर कार्यवाही को रोका जाना उचित प्रतीत होता है। इसी प्रकार जिन शिक्षकों के दो से 3 वर्ष सेवानिवृत्ति के शेष हैं उनको सेवा के अंतिम समय में स्थानांतरित किया जाना अन्यायपूर्ण है।
अतः इन मानवीय मांगों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को 8 फरवरी को सागर प्रवास के दौरान ज्ञापन सौंपा जावेगा।
इस संबंध में माननीय विधायक शैलेंद्र जैन सेे मुलाकात करने पर आश्वासन प्राप्त हुआ कि वह पांच व्यक्तियों के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात माननीय मुख्यमंत्री महोदय से कराने की व्यवस्था करेंगे जिसके दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय से इन मानवीय मांगों पर विचारार्थ निवेदन किया जावेगा, एवं मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से चर्चा कर इन शिक्षकों को तब तक स्थानांतरण ना किया जाए जब तक की उनकी पदोन्नति ना हो, इनके हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय किया जाए। पूर्ण किया जा कर उसके सहानुभूति पूर्वक वैधानिक तरी अतिशेष की कार्यववाही मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए की जाए तब तक के लिए यह अतिशेष सूची को तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने की मांग शासन से की जाएगी। ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिला अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी एलएन तिवारी आशुतोष पाराशर समग्र शिक्षक संगठन जिला अध्यक्ष राजेश खरे बसंत तिवारी शंकर पाठक विजय शंकर पाठक शासकीय अध्यापक संगठन जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता जिनेश जैन जयंत विश्वकर्मा एम एल रजक अमित गुरु दिनेश पांडे कल्याण विश्वकर्मा अमर संगीता विनोदे गीता विनोद राम गोपाल ठाकुर राजू गोलंदाज नरेंद्र रसिक बिहारीराज्य अध्यापक संघ से डीसी राय नरेंद्र व्यास राजेश आनंद खरे आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top