सागर को मेडिकल फील्ड का हब बनाना समय की आवश्यकताः मंत्री भूपेंद्र सिंह
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान किया
सागर। सागर मेडीकल फील्ड का हब बने। मरीजों को इलाज के लिए सागर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहे। इस दिशा में आप सभी चिकित्सकों के संगठन एक सेमीनार आयोजित करें जिसके निष्कर्षों पर शासन प्रशासन की ओर से काम आगे बढ़ाया जा सके। यह विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यहां नर्सिंग होम एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए रखा है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर में मेडीकल सेक्टर तेजी से बढ़ा है लेकिन इसके बाद भी मरीजों का उपचार के लिए नागपुर,इंदौर, भोपाल, जबलपुर जाने का सिलसिला जारी है। ऐसी क्या आवश्यकताएं और सुविधाएं हैं जो पूरी की जाना चाहिए, राज्य और केंद्र की सरकारों से हम और कौन सी सुविधाओं की मांग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पालिसी मेटर में कहीं सुधार की आवश्यकता है क्या, ये सभी ऐसे विषय हैं जिन पर सागर में एक दिवसीय सेमीनार आयोजित किए जाने की आवश्यकता है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में जब कुशलता के साथ मानवीय गुणों का भी योगदान हो तो ऐसे चिकित्सकों को ही यश की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि सीनियर डॉक्टर का अनुभव और जूनियर डॉक्टर्स के नये रिसर्च और परिश्रम से चिकित्सा जगत की सफलता सुनिश्चित होती है। यह आवश्यक है कि जूनियर डॉक्टर्स प्रैक्टिस आरंभ करने के बाद नये लैक्चर्स के लिए समय निकालते रहें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुंबई जैसे स्थानों के विख्यात चिकित्सकों में यह चलन है कि वे हफ्ते में दो दिन अपनी प्रैक्टिस की आमदनी की चिंता नहीं करके लैक्चर्स के लिए देते हैं और वर्ष में दो महीने नये चिकित्सा शोध और तकनीक को जानने के लिए विदेशों में जाते हैं।
मंत्री भूपेंद्र सिंह को चिकित्सकों की ओर से शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह से आत्मीय अभिनंदन किया गया। मंत्री श्री सिंह ने नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया। वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ सतनाम सिंह और डॉ कमला ठाकुर सहित कुछ वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान करने मंच से नीचे उतर कर उनका पास पहुंच गये और उनकी सेवाओं को याद करते हुए आभार व्यक्त किया। चिकित्सकों की ओर से एसोसिएशन के सचिव व आईएमए के अध्यक्ष डा मनीष झा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री श्री सिंह के सेमिनार आयोजित करने की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि जल्दी ही उनका संगठन सेमिनार की रूपरेखा बना कर मंत्री श्री सिंह को अवगत कराएगा।
कार्यक्रम में महापौर संगीता सुशील तिवारी, एसोसिएशन के प्रदेश प्रतिनिधि डा जीएस चौबे, अध्यक्ष डा संजीव मुखारया, सचिव डॉ मनीष झा, डा सतनाम सिंह, डा कमला ठाकुर, डॉ नीना गिडियन, डॉ. ममता तिमोरी, डॉ अरुण सराफ, डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया, डा ज्योति चौहान, डा बमोरया, सुशील तिवारी, सुखदेव मिश्रा, डा श्रीमती ऊषा सैनी, डा रश्मि शुक्ला, डा श्रीमती सेनगुप्ता, नर्सिंग होम एसोसिएशन तथा इंडियन मेडीकल एसोसिएशन के सभी सदस्य शामिल थे।