महिला बाल विकास विभाग राहतगढ़ सीडीपीओ व नरयावली पर्यवेक्षक को डीपीओ द्वारा नोटिस जारी
सागर। महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी के नरयावली सेक्टर मुख्यालय के आंगनबाडियो में निरीक्षण के दौरान पाई अनियमिताओं पर सीडीपीओ राहतगढ़ श्रीमती शशिकांता नायक व पर्यवेक्षक श्रीमती विजय पाठक नरयावली के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस में कहा गया है कि पर्यवेक्षक श्रीमती पाठक के मुख्यालय पर नही रहने पाए जाने की पुष्टि भी अन्य आँगनबाडी कार्यकर्ता ब सहायिका द्वारा की गई है जो गम्भीर अनियमितता व कदाचरण है।
जिला कार्य्रकम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने एक सप्ताह में जबाब मांगते हुए समय सीमा में समाधानकारी जबाब प्राप्त न होने पर दोनो के विरुद्ध अनुशासन कार्यवाही प्रस्तावित करने का उल्लेख किया है