अब बिजली बिल भरना हुआ और भी आसान,उपभोक्ताओं के लिए मंडल ने जारी किए ये मोबाइल नंबर भी !

गजेंद्र ठाकुर ✍️

अब बिल भुकतान हुआ और भी आसान बिना किसी अतिरिक्त प्रभार के बिजली बिल भरें नजदीकी कियोस्क सेंटर पर यानी mp online के किसी भी शॉप पर साथ ही लें प्रिंटेड राशिद 

कियोस्क संचालक जमा किये हुए बिल के लिए जारी प्रिंटेड रसीद पर अंकित राशि के अलावा कोई अतिरिक्त राशि वसूली नहीं कर सकेंगे

सागर शहरी क्षेत्र में संचालित हैं 350 एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क

सागर,शहर–/ अब बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क पर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के जमा होंगे जी हाँ इस योजना की जानकारी देते हुए बिजली कम्पनी नगर संभाग सागर के कार्यपालन अभियंता एस. के.सिन्हा ने बताया है कि बिजली कंपनी की ओर से प्रति बिल कियोस्क संचालकों को अलग से संधारण राशि का भुगतान किया जा रहा है, बिजली कम्पनी अपने उपभोक्ताओं से सुविधाजनक और नजदीकी एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर पर बिजली बिल जमा करने की व्यवस्था का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील भी कर रही है सागर शहर में ऐसे लगभग 350 कियोस्क संचालित हैं ।

जारी प्रेस समाचार में बताया गया है कि व्यवस्था अनुसार एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के संचालक बिजली बिल जमा कर्ताओं से बिल की राशि से ऊपर किसी राशि की मांग नहीं कर सकते हैं और जमा बिल के लिए प्रिंटेड रसीद भी जारी करेंगे संचालक वही  बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं से अतिरिक्त राशि की अवैध मांग या वसूली करने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर कियोस्क संचालक के विरुद्ध एमपी ऑनलाइन प्रबंधन स्तर से कार्यवाही की जावेगी ।

शहरी उपभोक्ताओं के लिए अधिकारियों ने आने नम्बर भी जारी किए हैं 

एम.पी.ऑनलाइन के जिला प्रबंधक श्री सत्येन्द्र जैन से उनके मोबाइल फोन नंबर 7049923877 और कार्यपालन अभियंता, नगर संभाग, सागर श्री एस.के.सिन्हा से उनके मोबाइल नंबर 9425613915 पर भी चर्चा की जा सकती है

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top