सागर में 9 लाख का राशन घोटाला, हुई FIR

0
2

खाद्य विभाग के द्वारा लगातार शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच जारी

सागर। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के तारतम्य में कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य विभाग के द्वारा लगातार शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच कर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभाग बंडा की शा.उ.मू.दुकान बीला दुकान कोड 1005007 के विक्रेता अंसार खान एवं सहायक विक्रेता रतन विश्वकर्मा के विरूद्ध 941860 रू/- अंकन नौ लाख इक्तालीस हजार आठ सौ साठ रूपये के खाद्यान्न का सीधा-सीधा घोटाला किये जाने के फलस्वरूप कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारू जैन द्वारा थाना छानबीला तहसील शाहगढ में भारतीय दण्ड सहिंता धारा 406, 420, 409, 34 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
उन्होंने बताया कि जिले में राशन वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए इसी प्रकार लगातार सघन जांच एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।जिले में उचित मूल्य दुकानों की जांच का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here