MP: आसमान में दिखी रहस्यमयी रौशनी, लोगो ने कहा एलियंस आ गए, निकला कुछ और मामला

MP:  सागर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में गुरुवार देर शाम आसमान में रहस्यमयी रोशनी देखी गई।

शहर के अलावा आसपास के इलाके में भी इसी तरह की रोशनी की कतार देखी गई। इसको लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। लोगों में कौतूहल का विषय बना कर अफवाह थी कि एलियन आ गए हैं। तो कोई बोला कि चाइना का षड्यंत्र है। हालांकि जब इस रहस्मयी और तैरती हुई रोशनी की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स द्वारा पूर्व में छोड़ी गईं इंटरनेट के स्टारनेट उपग्रह हैं।

सागर के आसमान पर एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी के इंटरनेट के स्टारनेट सैटेलाइट की कतार को देखकर लोग हैरत में पड़ गए। जानकारी न होने पर लोगों ने अफवाहें उड़ाना और अंदाज लगाना शुरू कर दिया। शाम करीब 7 बजे से 8 बजे के आसपास कटरा बाजार में कुछ लोगों ने इनको देखा था। मोबाइल लेकर लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे बाद जिले के जैसीनगर, रहली, राहतगढ़ सहित अन्य इलाकों में से इसी तरह की रोशनी की लकीर देखे जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की जाने लगी। कोई इसे यूएफओ से जोड़ रहा था तो कोई दुश्मन देश का जासूसी करने वाला यंत्र बता रहा था। हालांकि लोगों को इसकी स्पष्ट जानकारी न होने के कारण लोग घंटो कौतुहलवश चर्चा करते रहे। दरअसल दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के स्टार लिंक सैटेलाइट थे।

कंपनी इन स्टारनेट उपग्रह के माध्यम से अलग-अलग देशों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाती है। पृथ्वी की कक्षा में तैरते हुए जब यह आसमान से ​गुजरे तो लोगों ने इनको रोशनी की ट्रेन, यूएफओ और चाइना का षड्यंत्र तक समझ लिया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top