MP: रायसेन जिले के सिलवानी थाना अंतर्गत बम्होरी क्षेत्र में गुरुवार सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।
जानकारी के अनुसार मुढापार स्थित एसटीआर स्कूल के बच्चे वेन क्रमांक एमपी 38 बीए 0694 बच्चों में सवार होकर रोजाना की तरह गुरुवार सुबह स्कूल जा रहे थे। इस दौरान ग्राम चिरह व रोसराघाटी के बीच स्कूल वैन ड्राइवर सुरेश पुत्र प्रेमनारायण गौर निवासी भेसरा ने लापरवाही से चलाने के कारण वैन पलट गई। वैन पलटते ही चीख पुकार मच गई। और उसमें सवार 8 बच्चे घायल हो गए
ग्रामीणों ने तुरंत मदद करते हुए वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी माया सिंह और सिलवानी एसडीओपी राजेश तिवारी, सिलवानी एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, बरेली एसडीएम मुकेश सिंह और बीएमओ डॉ. एच.एन. मांडरे अपनी टीम के साथ पहुंचे, घायलों में दो बच्चों के हाथ- पैर में फ्रैक्चर होने से उन्हें रायसेन रैफर किया गया है। वहीं अन्य छह बच्चों का प्राथमिक उपचार बम्होरी स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है।
एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि पुलिस द्वारा वाहन चालक के विरुद्ध समुचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। 8 बच्चों के घायल की जानकारी है जिनमे से 2 रायसेन रिफर गए हैं और बाकी 6 बच्चों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी में किया जा रहा है। इस संबंध में