वन विभाग के गश्ती दल पर अज्ञात वन माफियाओं ने देशी बम फेंका

0
2

वन विभाग के गश्ती दल पर अज्ञात वन माफियाओं ने देशी बम फेंका

वाहन के आगे गिरा बम, बाल-बाल बचा अमला, सिंगपुर रेंज के कठौतिया देवरी थाने की घटना

सागर। रहली नौरादेही अभ्यारण सिंगपुर रेंज में वन माफियाओ ने अब वन अमले को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया हैं। बीती रात सिंगपुर रेंज का वन अमला जंगल मे गस्ती के लिये निकला जैसे ही कठोतिया ग्राम देवरी थाना क्षेत्र में पहुचा तो अचानक वाहन के आगे बम फेंका गया जिसके तेज घमाके की आवाज से पूरा एरिया दहल गया और आग की चिंगारिया व चारो तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया।धमाके के बाद आमला सहम गया और वाहन से निकल कर आसपास तलास की लेकिन अंधेरा व कोहरा का लाभ लेकर बम फेंकने वाले आरोपी भागने में सफल हो गए।

मौके पर मौजूद पहरा व रमपुरा वीट गार्ड भगीरथ पटेल ने बताया कि हमले के बाद हम सभी लोग सहम गए थे और डर था कहि दूसरा हमला न हो जाये।अंधेरा बहुत था और बम वाहन के आगे गिरा यदि यह वाहन पर गिरता तो बड़ी घटना हो जाती बम फटने के बाद चारो तरफ धुंआ व बारूद की गंध आ रही थी और जमीन में भी करीब दो वाय दो का गड्डा हो गया था।सिंगपुर रेंजर सौरभ जैन ने बताया कि स्टाफ द्वारा सूचना के बाद मैं तत्काल ही मौके पर पहुंचा लेकिन यह बताना कठिन है कि हमला किसने किया इसकी जानकारी अभी तक नही मिल पाई है मामले की जांच की जा रही है।सभी स्टाफ सुरक्षित है। गौरतलब हो कि सिंगपुर रेंज जहाँ बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी व लघुवनोपज ,वन संपदा मौजूद है और यहाँ वन माफियाओ की काफी नजर होती है विगत 1-2 माह से लगातार हो रही कार्यवाही व धड़पकड़ के बाद वन माफियाओ में ख़ौफ़ छाया है और अब उनके द्वारा वन स्टाफ पर हमला किया जा रही है पीछे दिनों दो से तीन बार रेंजर सौरभ जैन पर हमला हो चुका है,जिसकी शिकायत भी पुलिस से की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here