MP: धरने में सर तन से जुदा चिल्ले वाले पर NSA की कार्यवाई भेजा जेल

MP: बीते दिनों शहर में बड़वाली पुलिस चौकी पर समुदाय विशेष द्वारा प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान कुछ लोगाें ने भडकाऊ नारेबाजी कर शहर का माहौल खराब करना चाहा। वीडियो सामने आने के बाद थाना सदर बाजार में अपराध पंजीबद्ध कर 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर जल भेजा दिया। भडकाऊ नारेबाजी करने के एक और आरोपित रिज्जृ उर्फ राजिक पर कलेक्टर इलैया राजा टी ने रासुका की कार्यवाही की। आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेजा गया।

बता दें शाहरूख खान की फिल्म पठान के विरोध के दौरान हुई आपत्तिजनक नारेबाजी के विरोध में बड़वाली चौकी पर धरना प्रदर्शन किया गया था। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपितों ने 25 जनवरी को भीड़ जुटाकर बड़वाली चौकी पर जाम लगा दिया था। साथ ही भीड़ को संबोधित करते हुए शहर को आग लगा देने की बात कही थी, जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था वीडियो के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए इन युवकों को गिरफ्तार किया।

Scroll to Top