जीवनशैली में बदलाव शरीर में विटामिंस की कमी का बड़ा कारण- कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता

जीवनशैली में बदलाव शरीर में विटामिंस की कमी का बड़ा कारण- कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता

विवि स्वास्थ्य केंद्र ने आयोजित किया एकदिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

सागर। हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के अभिमंच सभागार में शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के संयोजक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक जैन ने बताया कि इस शिविर में बोन मिनिरल डेंसिटी का परीक्षण ईसीजी, कंप्यूटराइज रिफ्रैक्टोमीटर द्वारा नेत्र परीक्षण, ब्लड शुगर, रक्तचाप परीक्षण एवं नाक, कान एवं गला आदि के रोगों के लिए परामर्श दिया गया।
शिविर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर पीयूष अर्जरिया डॉक्टर शिवम तेवर एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रजनी सिंह एवं विश्वविद्यालय के डॉ अभिषेक कुमार जैन, डॉ किरण माहेश्वरी, डॉ भूपेंद्र पटेल द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया। शिविर में लगभग 325 लोगों ने b.m.d. की जांच कराई जिसमें लगभग 100 से अधिक लोगों की जांच असामान्य पाई गई। 150 लोगों की ईसीजी हुई, 259 लोगों का ब्लड शुगर टेस्ट हुआ। 225 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया और लगभग 100 लोगों ने ई एन टी विशेषज्ञों से परामर्श लिया।
शिविर के आरंभ में डॉक्टर अभिषेक जैन ने विटामिन डी की उपयोगिता पर व्याख्यान में शायरी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और इसके महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि विटामिन डी किस तरह से हमारे शरीर में सूर्य की किरणों द्वारा प्राप्त होता है विटामिन डी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है हड्डियों के लिए आवश्यक है और ह्रदय रोग और डायबिटीज ऐसे रोगों में भी बचाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी संदर्भ में उन्होंने बोन मिनिरल डेंसिटी टेस्ट की उपयोगिता के बारे में बताया। कुलपति महोदय द्वारा भी बताया गया कि विटामिन डी की कमी हमारे शरीर में जीवन शैली के बदलाव के कारण हो रही है शिविर में उपस्थित सभी चिकित्सकों का डॉक्टर राकेश सोनी जी का श्रीमती निधि जैन का कुलपति जी द्वारा सम्मान किया गया। मंच संचालन डॉ आशुतोष मिश्रा ने किया। शिविर में छात्रों ने भी अपने नेत्र का परीक्षण कराया शिविर के संयोजन में विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र की ओर से अरुण सिरोठिया, अर्जुन भगत सिंह, जयप्रकाश, ममता पटेल, दुर्गेश चौबे, अंकिता, प्रमोद, विनोद आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। शिविर में प्रोफेसर अशोक अहिरवार, प्रोफेसर अलीम खान, प्रोफेसर डीके नेमा, शिक्षकगण में श्रीमती वंदना राजोरिया, प्रीति सहित अन्य कर्मचारी शिक्षक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top