भाजपा की फायरब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब बंदी को लेकर लंबे समय से प्रयत्न कर रही है इसी भी वह राजधानी भोपाल के अयोध्यानगर बाईपास पर मंदिर में रुकी हैं
उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा हैं कि
अयोध्या बायपास के मेरे तीन दिन के प्रवास को प्लीज धरना मत कहिये । कल 31 जनवरी को नई शराब नीति घोषित हो सकती है। अविश्वास और आशंका का कोई कारण नहीं दिखता ।
शारदेय नवरात्रियों में गाँधी जयंती पर मेरे ही आग्रह पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने देश के गणमान्य संतों के सामने मध्यप्रदेश की शराबनीति में जनहितकारी बदलाव की घोषणा की है, तो मै अविश्वास क्यूँ करू ।
जो मैंने नई शराबनीति में जो परिवर्तन के सुझाव दिए है वह आपसे साझा कर रही हूँ ।
मेरे दिल में था की मै कुछ दिनों अपना घर छोड़कर जंगलों, पहाड़ों, धार्मिक स्थानों के पास रहू ।
भयानक ठण्ड पड़ी, मेरी व्यवस्था तो बहुत अच्छी होती थी किंतु सरकार की और से मेरी देखरेख में लगे पुलिस एवं प्रशासन के लोग कठिनाई में थे इसलिए मै कुछ दिन अमरकंटक रह कर जोशीमठ, हिमालय चली गई, अब 3 दिन यहाँ हूँ और यह उसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम का हिस्सा है ।