सागर: यहां पुलिस के ही 4 मकानों में लाखों की चोरी हो गयी

0
2

सागर। यहां चोरों ने पुलिस के ही मकानों में सेंधमारी कर डाली और नगदी रुपया ले उड़े।

मामला सागर के  मकरोनिया इलाके में स्थित पुलिस के पीटीएस क्वार्टर्स के C ब्लाक में चोरों ने सेंध लगाई। चोर 4 पुलिसकर्मियों के घरों के ताले तोड़कर नकद रुपए लेकर चम्पत हो गए।

मामले की जानकारी लगते ही मकरोनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने मौके पर जांच करते हुए आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं।

मकरोनिया थाना पुलिस के अनुसार आरक्षक पूजा प्रजापति, आरक्षक भरत, प्रधान आरक्षक महेश सिंह और एक अन्य आरक्षक शनिवार शाम को ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान उनके घरों पर ताला लगा हुआ था। इसी बीच सूने मकान होने का फायदा उठाकर बदमाशों ने सेंध लगाई। चोर ताला तोड़कर अंदर  घुसे और घरों में रखे करीब 52 हजार रुपए लेकर भागे हैं। पुलिसकर्मी ड्यूटी से लौटकर आए तो वारदात सामने आई। जिसके बाद थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here