काँग्रेस सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम कीर्ति स्तंभ पर हुआ संपन्न

0
2

काँग्रेस सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम कीर्ति स्तंभ पर हुआ संपन्न

सागर। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को सेवादल का झंडावादन कार्यक्रम शहर के विभिन्न स्थानों पर सपन्न होता आ रहा है,उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए साल 2023 के पहले मासिक झंडावादन कार्यक्रम को आज कटरा वार्ड की पार्षद श्रीमती सुरेखा राकेश राय के कर कमलों द्वारा सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम का आयोजन कीर्ति स्तंभ,कटरा वार्ड में हुआ,इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि मै बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ कि आज़ादी के स्मारक कीर्ति स्तंभ पर मुझे सेवादल ने यह मौका दिया, इस अवसर पर सेवादल परिवार का आभार व्यक्त करती हूँ और अंत मे श्रीमती राय ने जिला कांग्रेस कमेटी के दोनों नवनियुक्त अध्यक्षों को शुभकामनाएं दी।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि घर-घर चलो अभियान,भारत जोडो नफरत छोडो यात्रा के बाद अब संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिये हाथ से हाथ जोडो अभियान के द्वारा हम सब इस भ्रष्ट और सांप्रदायिक सरकार की पोल जनता के सामने घर-घर जाकर खोलेगे।

कार्यक्रम के आयोजन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुन्ना चौबे जी,राहुल चौबे,महेश जाटव,राकेश राय,ताहिर खान,एड.कमल किशोर दुबे,शैलेन्द्र तोमर,अवधेश तोमर,शरद पुरोहित,रजिया खान,संध्या राजपूत,वसीम खान,नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल,आनंद हैला,रिषभ जैन,अमोल सिंह ठाकुर,ब्रजेन्द्र नगरिया,अचल चौबे,राजेश उपाध्याय,लल्ला यादव,योगराज कोरी,कामेश अहिरवार,वीरू चौधरी,अंकुर यादव,मो.नफीज काजी,कुंजीलाल बडकुल,भैयालाल अहिरवार,पवन पटेल,कमलेश अहिरवार,रमन हज़ारी आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here