सागर में 17 हजार कोरोना के टीके उपलब्ध पर लगवाने वाले कम क्यों ?

0
2

17 हजार कोरोना के टीके उपलब्ध हैं पर लगवाने वाले कम क्यों ? प्रशासन द्वारा जागरूकता की कमी और लोगो का रुझान भी कम

गजेंद्र ठाकुर-9302303212

सागर। कोरोना वायरस अभी खत्म नही हुआ हैं पर मध्यप्रदेश के सागर जिले में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता,टीकाकरण और इससे जुड़े प्रोटोकॉल अब नही दिखाई देते, हालांकि सरकार अब भी समय-समय पर गाइडलाइन जारी कर जिला स्तर पर सतर्कता रखने की बात करे पर यहां जब प्यास लगे तब कुआँ खोदने जैसी बात सामने आ रही हैं

दिनांक 18-1-2023 से जिले के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना रोधी कोविशील्ड के 17000 डोज उपलब्ध कराए गए थे पर जानकारी के मुताबिक आज दिनांक तक केवल 1544 टीके ही लग पाए।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इस मामले में अधिक रुचि लेती नही दिखाई देती वरना टीकाकरण में यह फिसड्डी रवैया सामने नही आता

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रौशन का कहना हैं हम लोगो ने जानकारी भी न्यूज में चलवाई हैं पर लोगो की रुचि कम सामने आई हैं टीके के प्रति, डोज के वायल भी खराब हो जाते हैं अगर 8,10 लोग उपलब्ध हो तो एक वायल खोला जाता हैं।

गौरतलब हैं कि अब भी जिले में हजारों लोग सेकेंड डोज और प्रिकॉशन डोज (तीसरा टीका) लेने बाकी हैं भारत सरकार का कोविन एप भी यही दर्शाता हैं पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी और अमला अपनी ओर से अधिक प्रयत्न करते नही दिखाई देता ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here