राष्ट्रपति भवन के खूबसूरत गार्डन का नाम अब ‘अमृत उद्यान’ होगा, गार्डन में एंट्री और अन्य जानकारी

0
2

देश के राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम शनिवार को बदल दिया गया है। अब इसकी पहचान अमृत उद्यान के नाम से होगी। आम जनता के लिए अमृत उद्यान 31 जनवरी से खोला जाएगा जिसमे 26 मार्च तक लोग यहां  घूम सकेंगे जिसमे एंट्री बिल्कुल फ्री हैं।

दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन का नाम बदलकर अब अमृत उद्यान हो गया है। अमृत महोत्सव के तहत इसका नाम बदला गया है। इस गार्डन में कई तरह के खूबसूरत फूलों को एक साथ देखा जा सकता है। हर साल वसंत के मौसम में यह आम जनता के लिए खोला जाता है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 जनवरी को उद्यान उत्सव की शुरुआत करेंगी। आम लोग इस खूबसूरत उद्यान का दीदार 31 जनवरी से कर पाएंगे। वैसे आप 26 मार्च तक कभी भी यहां आने का प्लान बना सकते हैं।

अमृत उद्यान में एंट्री बिल्कुल फ्री है। जहां आप फैमिली, फ्रेंड्स के साथ पैसे की टेंशन लिए बिना घूमने का प्लान बना सकते हैं। अमृत उद्यान पूरे 15 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें 138 तरह के गुलाब देखे जा सकते हैं। 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप की वैराइटी मौजूद है और 70 अलग-अलग टाइप के लगभग 5 हजार सीज़नल फूलों भी उद्यान की शोभा बढ़ाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here