शरीर की भिन्न बनावट लोगों के लिए आकर्षण का विषय रहती हैं यह तो सही हैं पर लंबाई अगर ओरो से अधिक और कम है तो यह भी एक हटकर मामला लगता हैं
ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमे बताया जा रहा हैं कि भारत के पंजाब में पंजाब पुलिस में दुनिया का सबसे लम्बा पुलिसवाला जगदीप सिंह हेड कांस्टेबल है इनकी ऊंचाई 7 फ़ीट 6 इंच और वजन 190 है और जिनको 19 नंबर का जूता ही फिट बैठता
जयदीप जहाँ भी जाते हैं लोग एक सेल्फी लेने लाईन लगा लेते हैं सामान्य बाइक इनके लिए बच्चों के खिलौने जैसी लगती हैं यह छत से सीधे बच्चो को उतार लेते हैं दरवाज़े से तिरछे होकर निकलते हैं जयदीप…