चिकित्सक बचाओ यात्रा ने निवाड़ी, छतरपुर के बाद अब पन्ना जिले में प्रवेश किया

0
2

MP: ग्वालियर, मुरैना,दतिया ,शिवपुरी के बाद, चिकित्सा एवं चिकित्सक बचाओ यात्रा ने आज निवाड़ी, छतरपुर के बाद पन्ना जिले में प्रवेश किया ।

लगभग प्रत्येक जगह सैकड़ों की तादात में चिकित्सक एवम स्वास्थ्य कर्मचारी , सड़कों पर खड़े होकर डा सुनील अग्रवाल, डा राकेश मालवीय, डा माधव हसानी, डा प्रवीण बघेल का स्वागत कर रहे है ।
चिकित्सा शिक्षक संघ सागर के अध्यक्ष प्रोफेसर डा सर्वेश जैन के अनुसार आम जनता को जो स्वास्थ्य सेवा मिल रही है उसमे जमीन आसमान जितने सुधार की जरूरत है ।भारत में सरकारी अस्पताल बेहाल है और प्राइवेट अस्पताल बहुत महंगे है ।
और हमारे देश के नीति निर्माता अन्य गैर जरूरी बहस में उलझे हुए है। दुनिया में ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी है जहां के अस्पतालों में हेलीकॉप्टर एयर एंबुलेंस रहती है लेकिन इंडिया में दशकों से हालात वैसे के वैसे है । किसी भी स्तर पर कोई जिम्मेदारी लेने तैयार नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here