स्वास्थ्य विभाग की झांकी को पुरस्कार मिलने पर मंत्री ने दिये प्रशस्ति-पत्र

स्वास्थ्य विभाग की झांकी को पुरस्कार मिलने पर मंत्री ने दिये प्रशस्ति-पत्र

सागर 27 जनवरी 2023। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड के दौरान स्वास्थ्य विभाग की झांकी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। जिले में यह पहला अवसर है, कि जब गणतंत्र दिवस मुख्य परेड में स्वास्थ्य विभाग की झांकी प्रदर्शन को पुरस्कृत किया गया।
27 जनवरी को जिला अस्पताल में 100 बेड के वार्ड का भूमिपूजन करने आए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी को जब यह जानकारी दी गई तो उन्होंने संयुक्त संचालक डॉ.नीना गिडियन , सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरि, सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान , आशीष शास्त्री, अमिताभ चौबे, बृजेश तिवारी, आरके जडिया एवं रत्ना चौकसे को सराहनीय झांकी प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Scroll to Top