भोपाल: कोलार पुलिस की बड़ी कार्रवाई। बिजली के खंभे चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा। खंबे को टुकड़े बनाकर ट्रक में लादकर बेचने निकले थे आरोपी। चार आरोपी गिरफ्तार मामले में एक विधि विरुद्ध बालक भी शामिल। बदमाशों ने पहले लोहे के खंभे चोरी कर बेचने के लिए किए थे टुकड़े।
लोहे के भाव में बेचने निकले थे आरोपी सामान, आईसर ट्रक समेत 10 लाख से ज्यादा का माल बरामद। कोलार पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार।