भोपाल जिला प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने की विकास यात्रा तैयारियों की समीक्षा, हर विधानसभा में चलायें विकास रथ
सागर। नगरीय विकास एवं आवास तथा भोपाल जिला प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि विकास यात्रा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन, लोकार्पण एवं हितलाभ वितरण के कार्यक्रम करें।
श्री सिंह ने कहा कि हर विधानसभा में विकास रथ चलायें। विकास रथ में शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लोगों को एक लिफाफे में विभिन्न जन-कल्याणकारी एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दें। वरिष्ठजनों का सम्मान भी करें। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा का रूट चार्ट इस तरह से बनाये कि पूरा जिला कवर हो जाये। श्री सिंह ने कहा कि वे स्वयं भी विकास यात्रा में शामिल होंगे। बैठक में विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, नगर पालिक निगम भोपाल के अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी और श्री सुमित पचौरी ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
इस दौरान नगर निगम कमिश्नर के.व्ही.एस. चौधरी, एडिशनल कमिश्नर पुलिस सचिन अतुलकर, सीईओ जिला पंचायत भोपाल ऋतुराज और एडीएम दिलीप यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।