नगर निगम पार्षदों से जिला योजना समिति के लिये दो सदस्य निर्वाचित
सागर। जिला योजना समिति के सदस्य हेतू नगर निगम सागर के पार्षदों में से 2 सदस्यों का निर्वाचन नगर निगम आयुक्त एवं निर्वाचन हेतु नियुक्त किए गए पीठासीन अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा निगम सभाकक्ष में संपन्न कराया गया जिसमें उपस्थित पार्षदों ने सर्वसम्मति से तिली वार्ड पार्शद मनोज कुमार चैरसिया एवं संतकवरराम वार्ड पार्षद श्रीमति रोमा कैलाश हासानी को सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया ।
इस पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी निगम सभा कक्ष में उपस्थित रही। निर्धारित चुनावी प्रक्रिया समय अनुसार अनुसार पीठासीन अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने दोपहर 12 बजे से चुनाव प्रक्रिया को प्रारंभ किया और सबसे पहले पार्षदों को पूरी चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इसके पश्चात पार्शदों में से दो सदस्यों हेतु मनोज कुमार चैरसिया एवं श्रीमति रोमा कैलाश हासानी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए उसके बाद दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे तक नामनिर्देशन पत्रों की समीक्षा की गई। जिसमें सर्वप्रथम मनोज कुमार चैरसिया के फार्म की स्कूटनी की गई जिसमें प्रस्तावक के रूप में पार्षद हेमंत यादव और समर्थक के रूप में शैलेंद्र ठाकुर थे तथा दूसरे नाम निर्देशन फार्म में श्रीमती रोमा कैलाश हासानी की प्रस्तावक श्रीमती रेखा नरेश यादव एवं समर्थक याकृति जडिया थी।
दोनों फार्म विधि मान्य होने के कारण स्वीकृत किए गए तत्पश्चात दोपहर 1.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की नाम वापसी हेतु निर्धारित था उसके बाद दोपहर 2 बजे तक निर्धारित अवधि में केवल दो नाम निर्देशन पत्र ही प्राप्त होने पर निगमायुक्त एवं पीठासीन अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने दो ही नाग निर्देशन पत्र पाये जाने पर निर्वाचन की आवष्यकता हो ना पाते हुये दोनो आवेदकों में पार्शद मनोज कुमार चैरसिया एवं श्रीमति रोमा कैलाश हासानी को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गयी।