त्योहारों पर नकली मावा/मिठाई का कारोबार कई गुना बड़ जाता हैं दीपावली नज़दीक हैं शहर में इनकी खेपें आना शुरू हो चुकी हैं वहीं खाद्य विभाग की कुंकर्णी निंद्रा भी टूट चुकी हैं…
सागर,सिटी–/अख्शर शहर में नकली मावा/मिठाई आयातित होती रहती हैं पर तीज त्यौहारों पर इसकी तादाद बड़ जाती हैं वर्ष भर खाद्य विभाग का उदासीन रवैया किसी से छिपा नही हैं पर आज तड़के ही प्रशासन बस स्टेंड पर अलर्ट दिखा जिसमे नायब तहसीलदार डॉ अजेंद्रनाथ फूड इंसपेक्टर पंकज कुमार और राजेष की संयुक्त टीम ने सुबह 4 बजे से ही बसों पर नज़र रखना शुरू किया फलस्वरूप कुछ देर बाद ग्वालियर से सागर आई एक यात्री बस में कुछ संदेहास्पद लगा जो बोरियों में शिला हुआ दिखा
टीम द्वारा तत्काल चेकिंग करने पर प्रथम दृष्टि में 280 किलो मावा/मिल्क केक के होने का पता लग जो कि दूषित प्रतीत हो रहा था तुरंत नायब तहसीलदार ने गोपालगंज थाने में इसे जप्त करा लैब टेस्ट के लिए भोपाल भेज दिया हैं..
ज्ञात हो सागर की लैब हाईटेक नही सायद इस लिए मावा/मिल्क केक का सैम्पल भोपाल भेजने की बात कही जा रही हैं वैसे भी बड़े त्योहारों पर ही खाद्य विभाग अपनी निंद्रा से उठता हैं यह सब जानते हैं पर इस बार चुनाव के चलते अलग अलग विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों की कई टीमें विभन्न ऐसे कार्यो को अंजाम तक पहुँचा रही हैं जिसके अदेशकर्ता कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी हैं कि जानाकरी लग रही हैं
बहरहाल ऐसी नकली मिठाई से जनजीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता हैं यह हम सब जानते हैं दूषित मावा मिठाई भेजनें वाले से अधिक शहर में ऐसे मिठाई दुकानदारों को भी प्रशासन चिन्हित करें जो यह सब मंगा रहें हैं और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहें हैं
????सागर से गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्टर