अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत
सागर। देवरी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44गोपालपुरा शिवा ढाबा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गौरझामर निवासी रूपलाल पिता बच्चूलाल बंसल 65 बर्ष मोटरसाइकिल से गौरझामर से ग्राम पडरई में तेरहवीं जा रहे थे। सभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।साथ ही मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है,सूचना मिलते ही घटनास्थल पर देवरी थाना पुलिस पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा ।अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।