वृद्ध महिला से चैन स्नैचिंग कर फरार, कैमरे में कैद स्नैचिंग
आप सभी को सूचित किया जाता है कि संलग्न फोटो चेन स्नैचर का है- पुलिस
भोपाल। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने दिनांक 21/01/2023 को अरेरा कॉलोनी थाना हबीबगंज भोपाल मैं दिन के 11:30 बजे वृद्ध महिला से चैन स्नैचिंग कर फरार हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि जिस किसी को इसके बारे में सूचना हो तो थाना प्रभारी हबीबगंज को 9479990474 पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा एवं उचित पुरस्कार प्रदान किया जाएगा