न्यू पेंशन स्कीम एक छलावा है इसके सहारे बुढ़ापा नहीं कट सकता- आशीष सिंह

0
3

पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु भारतीय मजदूर संघ ने की प्रेसवार्ता
सागर। दिनांक 23 जनवरी को भारतीय मजदूर संघ एवं सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के राष्ट्रीय आहृवान पर पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु भारत के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रेसवार्ता कर विरोध जताने के क्रम में सागर स्थित कांची रेस्टोरेंट में प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष जगदीश जारोलिया की अध्यक्षता में एवं जिला मंत्री दीपक मिश्रा के सहयोग से प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसमें बोलते हुए आशीष सिंह ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम एक छलावा है इसके सहारे बुढ़ापा नहीं कट सकता जो कर्मचारी अपने जीवन के अमूल्य वर्ष सरकार को देता है बुढ़ापे में सरकार उसे उसके ही जमा पैसों से मात्र 800 रुपये से 2400 रुपये पेंशन दे रही है कर्मचारी सेवानिवृत्त होने पर दाने दाने के लिए मोहताज हो जाता है। अतः सरकार पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करे।
पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने की स्थिति में सरकारों को कर्मचारियों की नाराज़गी का सामना करना पड़ेगा जिसके परिणाम सरकार के लिए ठीक नहीं होंगे। पश्चिम मध्य रेलवे परिषद के जोनल अध्यक्ष अनुरूद्ध तिवारी ने कहा कि जो सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने का समर्थन करेगी हम कर्मचारी उसका समर्थन करेंगे। प्रेसवार्ता को मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया और कहा कि संविधान की प्रस्तावना में लोक कल्याणकारी गणराज्य लिखा गया है जिसमें सामाजिक सुरक्षा की गारंटी शामिल है।इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सभी संगठनों के अध्यक्ष/ सचिव उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से रेलवे से मंडल अध्यक्ष श्री काशीराम साहू, मंडल कोषाध्यक्ष श्री नेमीचंद त्यागी मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ से डी के तिवारी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, विकास तिवारी, दिनेश कन्नौजिया हरिशंकर प्यासी, दुलीचन्द पटेल,एम ई एस कामगार यूनियन से संतोष शर्मा, नीतेश साहू, बिजली कर्मचारी संघ से राजेश मेवाती, रुद्र प्रताप सिंह, संजय गहोई, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here