घर में घुसकर तमंचा अड़ाकर लूट करने वाले लुटेरो को 24 घन्टे में पुलिस ने किया गिरफ्त, यह था मामला

0
2

लूट के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, घटना के एक दिन बाद ही कर दिया खुलासा

सागर। वारदात क विवरण इस प्रकार है पुलिस ने बताया दिनांक 20.01.2023 को फरियादिया कविता झा पति मनीष झा उम्र 32 वर्ष निवासी गुरू गोविन्द सिंह वार्ड थाना केन्ट जिला सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई की दिनांक 20.01.2023 के 15.45 बजे अज्ञात दो व्यक्तियो द्वारा घर में बच्चो के गले में चाकू एवं कट्टा अडाकर 7500/- रूपये लूटकर फरार हो गये फरियादिया की रिपोर्ट घुसकर थाना केन्ट जिला सागर में अपराध क्र.55/23 धारा 392 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक सागर के मार्ग दर्शन में एक विशेष टीम का गठन कर फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये गये जो आज दिनांक 22.01.23 को केन्ट पुलिस द्वारा उक्त अथक प्रयासो से 48 घंटो के अन्दर दोनो लूट के आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। टीम में मुख्य भूमिका निरीक्षक अजय कुमार सनकत, उप निरी. लखन राज, उप निरी. मुलायम सिंह, प्र. आर. दिनेश यादव, प्रधान आरक्षक मणीशंकर मिश्रा, प्रधान आरक्षक अनुराग चौधरी, आरक्षक लखन, आरक्षक मनीष तिवारी, आरक्षक अभिषेक गौतम एवं सायबर सेल से आरक्षक सौरभ रैकवार आरक्षक अमित शुक्ला आरक्षक अमर तिवारी द्वारा लूट के अपराध में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here