सानौधा मेले में पहुँच गए थाना के दरोगा, जादू दिखा कर लोगो को आगाह किया, किसी फरेब में न आये कोई जादू नही होता हाथ की सफाई होती है ।
सागर। परसोरिया-सानौधा थाना झूला पुल के नाम से प्रसिद्ध मेला मकर संक्रांति से 10दिनो तक चलता है मेला।मेले का आयोजन सानौधा सरपंच,ग्रामवासी सहित आसपास के ग्रामो के गणमान्य लोग करवाते हैं।
MP sagar: जब भरे मेले में दरोगा जी ने एंट्री मारी, गाया गाना दिखाया जादू pic.twitter.com/XM0SKJzUk3
— Khabar ka Asar.com (@kka_news) January 21, 2023
यहाँ पर मेले की परम्परा सैकड़ो वर्ष पुरानी है। यह मेला बेवस नदी के किनारे लगता है।यहाँ दर्शन करने के लिए प्राचीन शिव मदिंर भी है।वही आज सानौधा थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर ने मेले के मचं से जादू दिखाया जिसमें जगलिंग, रस्सी को काटकर जोड़ना, रूमाल से रिंग निकालने का मैजिक आदि जादू शामिल रहे। और उन्होंने कहा कि जादू जैसा कहीं कुछ नही होता यहां केवल ट्रिक होती है किसी के झांसे में न आये सावधानी रखें। वही”तुझको पुकारे मेरा प्यार आजा आजा हम तो खड़े है तेरी राह में “गीत भी गाया।नजिससे दर्शक भी उनकी प्रशसां करते रहे हुए उनका सम्मान किया। वही मेले में मनोरजंन के लिये कमेटी द्वारा राई का आयोजन भी कराया गया।