लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव 22 जनवरी को
57 करोड़ के कार्यों का करेंगे भूमि पूजन
सागर। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव 22 जनवरी को गढाकोटा और रहली तहसील के विभिन्न ग्रामों में 57 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे।
श्री भार्गव गढाकोटा के ग्राम बमौरी में सुबह 11 बजे रोन, बम्हौरी, कुवंरपुर 708.60 लाख लागत के 6 कि.मी. मार्ग के पुननिर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। वे बम्हौरी तिराहा से 282.81 लाख के 3 कि.मी. लंबाई के 2 कुमेरिया परसोरिया तथा कुंवरपुर से खारेतला मार्ग लागत 103.42 लाख का शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे।
श्री भार्गव दोपहर एक बजे ग्राम कानमढ में 22 कि.मी. लंबाई के चांदपुर, छिरारी, बलेह, धनगौर, बांसा मार्ग के उन्नयन कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे। इस कार्य की लागत 4666.41 लाख रू. आयेगी। वे बलेह, धनगौर मार्ग से बेरखेरी 50.41 लाख लागत के एक कि.मी. मार्ग का भूमि पूजन भी करेंगे।
ख़ास ख़बरें
- 29 / 08 : काँग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह मुहांसा का बंडा मे प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
- 29 / 08 : पत्रिका प्रकाशन विद्यार्थियों की रचनात्मकता का मंच हैः प्रो नीलिमा गुप्ता
- 29 / 08 : अखबार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, कोविड काल में पुलिस व सफाई कर्मियों का योगदान सराहनीय : विधानसभा अध्यक्ष तोमर
- 29 / 08 : Sagar: कोविड काल में पुलिस और सफाई कर्मी की भूमिका सराहनीय – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर
- 29 / 08 : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्म दिवस को खेल परिसर में खेल उत्सव के रूप में मनाया गया
MP: लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव 22 जनवरी को 57 करोड़ के इन कार्यों का करेंगे भूमि पूजन
KhabarKaAsar.com
Some Other News