MP: लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव 22 जनवरी को 57 करोड़ के इन कार्यों का करेंगे भूमि पूजन

0
2

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव 22 जनवरी को
57 करोड़ के कार्यों का करेंगे भूमि पूजन

सागर। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव 22 जनवरी को गढाकोटा और रहली तहसील के विभिन्न ग्रामों में 57 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे।
श्री भार्गव गढाकोटा के ग्राम बमौरी में सुबह 11 बजे रोन, बम्हौरी, कुवंरपुर 708.60 लाख लागत के 6 कि.मी. मार्ग के पुननिर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।  वे बम्हौरी तिराहा से 282.81 लाख के 3 कि.मी. लंबाई के 2 कुमेरिया परसोरिया तथा कुंवरपुर से खारेतला मार्ग लागत 103.42 लाख का शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे।
श्री भार्गव दोपहर एक बजे ग्राम कानमढ में 22 कि.मी. लंबाई के चांदपुर, छिरारी, बलेह, धनगौर, बांसा मार्ग के उन्नयन कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे। इस कार्य की लागत 4666.41 लाख रू. आयेगी। वे बलेह, धनगौर मार्ग से बेरखेरी 50.41 लाख लागत के एक कि.मी. मार्ग का भूमि पूजन भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here