भोपाल। पुराने मामले को लेकर मंगलवारा क्षेत्र में किन्नरों का आपस में विवाद। काजल बंबइया और मुस्कान मिर्जा का पूर्व में भी हो चुका है विवाद। सोने के ब्रेसलेट छिनने को लेकर हुआ दोनों का विवाद। गुरू सुरैया नायक सहित लगभग 50 किन्नर थाने पहुंची। काजल बंबइया के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थाने। मामले में पुलिस ने एक किन्नर को मेडिकल के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा।
भोपाल। पुराने मामले को लेकर मंगलवारा क्षेत्र में किन्नरों का आपसी विवाद,काजल बंबइया और मुस्कान मिर्जा का पूर्व में भी हो चुका है विवाद।
सोने के ब्रेसलेट छिनने को लेकर हुआ दोनों का विवाद गुरू सुरैया नायक सहित लगभग 50 किन्नर थाने पहुंची।काजल बंबइया के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थाने। pic.twitter.com/eV0dzUoFVa— Khabar ka Asar.com (@kka_news) January 21, 2023
पुलिस कर रही मामले में सुनवाई। बैरागढ़ सहित कई थानों में काजल के खिलाफ मामले है दर्ज।