सागर। शहर के थाना सिविल लाइन अंतर्गत ग्राम सिरोंजा में क्रेशर प्लांट खदान में भरे पानी में नहाने के लिए उतरे 5 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गयी,मिली जानकारी- कार्तिक पुत्र राजेश आदिवासी उम्र 5 साल निवासी सिरोंजा , कुछ और बच्चे वहां पर खेल रहे थे। इसी दौरान कार्तिक पास में ही क्रेशर खदान के पानी में उतरकर जब वह नहाने लगा तो वह गहराई में चला गया। उसे तैरना नहीं आता था, जिस कारण वह डूब गया। घटनाक्रम की सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और बालक को पानी से निकाल अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।
ख़ास ख़बरें
- 14 / 03 : सीएम मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं संग मनाई रंगों की होली, गाने गाए और जमकर किया डांस
- 14 / 03 : निगमायुक्त ने नागरिकों की सुविधा हेतु राजस्व अधिकारी को अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खोलने के दिए निर्देश
- 14 / 03 : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण किया, हेलमेट होने पर हेलमेट का ही कटा चालान
- 14 / 03 : सागर में बेकरी की जांच, ढेरो अनियमितताएं मिली, सैम्पल भरे गए
- 13 / 03 : प्लाट की रजिस्ट्री कर धोखाधडी करने वाले मामले में फरार चल रहे 02आरोपी गण गिरफ्तार
सागर: क्रेशर खदान में बालक की डूबने से मौत

KhabarKaAsar.com
Some Other News