सीएम राईज एमएलबी स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वारियर्स पर आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता हुई आयोजित।
सकारात्मक सोच से तनावमुक्त होकर करे परीक्षा की तैयारी- विकास केशरवानी
सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर लिखित पुस्तक एग्जाम वारियर्स की थीम पर ज़िला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर सीएम राईज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एमएलबी क्रमांक 01 में आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष विकास केशरवानी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विकासकेशरवानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करे परीक्षा परिणाम अच्छा आएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर लिखित पुस्तक एग्जाम वारियर्स को पढ़ कर परीक्षा की तैयारी करे निश्चित तौर पर इस पुस्तक में परीक्षा से संबधित सेल्फ मैनेजमेंट के बारे में बहुत अच्छे से वर्णन किया गया है। संस्था के प्राचार्य श्री विनय कुमार दुबे ने 27 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष शुभ शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुश्री अवस्थी,जय साहू , विनायक पुरोहित, खुशबू विश्वकर्मा, सत्य भगत नामदेव ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक ब्रजेश जैन ने किया । इस अवसर पर प्रतियोगिता प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार अहिरवार, संदीप नाहर, मंजूलता जैन,बृजेश जैन , संदीप नाहर, सुदर्शन जैन,सीडी कोरी, श्रवण जैन, संजय साहू, अमित गेरा, पष्पेंद्र जैन,हनुमत लोधी,परवीन खान, शुभम विश्वकर्मा ने एमएलबी स्कूल तथा जैन हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा एग्जाम वारियर्स पर किए गए आर्ट एंड पेंटिंग वर्क प्रतियोगिता का अवलोकन कर मूल्यांकन किया।