MP:शिक्षा ही विकास का आधार है- डॉ.मीरा यादव “कवयित्री”

शिक्षा ही विकास का आधार है- डॉ.मीरा यादव कवयित्री
विधायक हर्ष यादव ने हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्ड्री स्कूल के बच्चों को लाइब्रेरी में विधायक निधि से पुस्तकें भेट की।

रिपोर्टर–राकेश यादव देवरी

सागर। देवरी विधानसभा क्षेत्र के सभी शासकीय हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्ड्री स्कूल में पढने वाले बच्चों को देवरी विधायक पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने देवरी विकासखण्ड के 20 एवं केसली विकासखण्ड के 18 विद्यालयों में 115 प्रकार की पुस्तके उपलब्ध कराई गई है, जिसका वितरण उन्होने अपनी भाभी डॉ.मीरा यादव जो कवियत्री, लेखक, आलइंडिया कवित्री सम्मेलन की सदस्य व बच्चों को मार्गदर्शक एवं महिलाओ के लिये महिला शक्ति का उद्धारण के रुप में जानी जाती है। जिन्होने एक पुस्तक लिखी है “धरती का बुखार” जिसके लिये इन्हें आलइंडिया कवित्री सम्मेलन की ओर से “महादेवी वर्मा” पुरस्कार से सम्मानित है।

देवरी नगर के सी.एम.राईज(शास.उ.उ.मा.विद्यालय) देवरी, शासकीय कन्या हायरसेकेण्ड्री विद्यालय देवरी, बेसिक शाला देवरी, पहुॅचकर, उन्होंने संस्था की लायब्रेरी को पुस्तके भेंट की एवं बच्चों व उपस्थित शिक्षको/शिक्षिकाओं को अवगत कराते हुए, कहा कि पुस्तक लायब्रेरी की सौभा ना बढाए इसका ध्यान रखा जाए एवं बच्चों को सप्ताह का एक दिन शनिवार को बच्चों के लिए पढने हेतु उपलब्ध कराई जाए, उन्होने स्कूल के बच्चों को मार्गदर्शक के रुप में कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने बच्चों को संघर्ष की कहानी, जीवन में आगे बढने के लिए अच्छा मार्गदर्शन देने वाले लोगो की संगत करने, लक्ष्य को आसानी व सरल तरीके से पाने के लिए एवं साहित्य से जुडी हुई बातों को बच्चों को बताए। उन्होने शिक्षा के स्तर को बढाने के लिए प्रयासरत क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव के जीवन से जुडी व संघर्ष की कहानी को बताया उन्होने शिक्षा की विकास का आधार है, जिसे पाने के लिए कठोर मेहनत करनी पडती है, विधायक हर्ष यादव ने संस्था की लाईब्रेरी को उपलब्ध कराए गए पुस्तकों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही उन्हें पढने की आसान तकनीक को बताया, बच्चों को अपनी पढने की क्षमता के बारे में बताया साथ ही उन्होने अपने जीवन के अंधेरे/कठिन परिश्रम एवं खुशियों के पलों को बच्चों के बीच साझा किया बच्चों को किताबों के प्रति भूख जगाने के लिए उन्हें किताबों से जुडी बहुत से रोचक व आनंद प्रदाय बातों को बताया। साथ ही उन्होने विधायक हर्ष यादव के अनेक कामों के आगे इस नेक कार्य की सराहना की एवं संस्था के सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने विधायक हर्ष यादव को धन्यवाद दिया एवं कहा कि बच्चों के भविष्य को सोचने वाले विधायक का सभी हृदय से धन्यवाद देते है।

भेट की गई पुस्तकों में महापुरुषों की जीवनी, महाकाव्यों का संग्रह, राजनैतिक, धार्मिक, पौराणिक, साहित्य, हिन्दी/अग्रेंजी शब्दकोश, 1000 जन्तुविज्ञान के बस्तुनिष्ठ प्रश्न, 1000 पर्यावरण के बस्तुनिष्ठ प्रश्न, 1000 सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 1000 खगोल विज्ञान के बस्तुनिष्ठ प्रश्न, 1000 पुरात्व के बस्तुनिष्ठ प्रश्न, 1000 हिन्दी बस्तुनिष्ठ प्रश्न, 1000 विश्व बस्तुनिष्ठ प्रश्न, 1000 भूगोल के बस्तुनिष्ठ प्रश्न, 1000 संविधान के बस्तुनिष्ठ प्रश्न, 1000 इतिहास के बस्तुनिष्ठ प्रश्न, 1000 विज्ञान के बस्तुनिष्ठ प्रश्न, भारत का ​इतिहास, कैरियर में सफलता, पॉजिटिंग थिंकिग, 10 महान व्यक्तियों के 100 महान विचार, मुझे बनना है यूपीएससी टॉपर सहित विभिन्न महान लेखकों द्वारा लिखित पुस्तके सभी विद्यालय को प्रदाय की जा रही है। इस अवसर पर रिटा.बैंक मैनेजर चन्द्रभान यादव, गौरव पाण्डेय, सहित अन्य लोग शामिल रहें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top