भोपाल। लोकायुक्त ने वन रक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा।मामला- फरियादी/आवेदक तरुण शर्मा बरेली जिला रायसेन ने फर्नीचर दुकान लाइसेंस हेतु किया था आवेदन। फ़ाइल डीएफओ कार्यालय ओब्दुल्लागंज में वेरफिकेशन के लिए थी लंबित। वेरफिकेशन एसडीओ बाड़ी से था होना। वन रक्षक सुरेश कुमार व्यास ने वेरफिकेशन के लिए मांगी थी 10000 हजार की रिश्वत। वन विभाग कार्यालय के सामने पहली किश्त 2000 लेता पकड़ा गया लोकायुक्त की कार्रवाई जारी।

