चिकित्सा एवं चिकित्सक बचाओ प्रदेश स्तरीय यात्रा 27 जनवरी से, 9 हजार सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर !
गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212
MP: मध्यप्रदेश के सभी सरकारी डॉक्टर जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिशन),चिकित्सा शिक्षा (मेडिकल टीचर्स) और अन्य विभाग में जो पदस्थ है के पदाधिकारी, दिनांक 27 जनवरी से ग्वालियर से प्रदेश यात्रा निकाल रहे है। इसमें 7 सरकारी डॉक्टर संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे।
सागर चिकित्सा शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर डा सर्वेश जैन के अनुसार चिकित्सकों की डीएसीपी ( डायनामिक एश्योर्ड कैरियर प्रमोशन) तथा पुरानी पेंशन पद्धति की मांग से ज्यादा महत्वपूर्ण मांगे फिलहाल में निम्नानुसार है,क्यों सरकारी अस्पताल बदहाल है और वहां गरीब और बेसहारा इलाज कराने पहुंचते है? जबकि नेताओं और अफसरों के प्राइवेट इलाज का खर्चा सरकार उठाती है?।इसका मतलब है की सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाएं और दवाएं दोयम दर्जे की है ?संविधान के आर्टिकल इक्कीस के अनुसार जब राइट टू हेल्थ आम आदमी का मूलभूत अधिकार है तो क्यों मंत्रिमंडल के गठन के समय स्वास्थ्य एवम मेडिकल एजुकेशन को मलाईदार विभाग माना जाता है? ऐसा क्यों है की भोपाल में बैठे आला अधिकारी और नेता हमेशा पाक साफ होते है और मैदानी अमले को कामचोर घोषित किया जाता है?। डॉ जैन के अनुसार पूरे प्रदेश का चक्कर लगाकर ,यात्रा दिनांक पांच फरवरी को भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस के साथ खत्म होगी और उसके बाद प्रदेश के नौ हजार सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर जा सकते है, बदहाली के लिए सबसे बड़े जिम्मेदारों से सवाल पूछना ही इस यात्रा का उद्देश्य है।