धनोरा पर हो रही एफआईआर के खिलाफ दांगी क्षत्रिय समाज ने सौपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, कहा झूठे मामलों पर भाजपा को भुगतना पड़ेगा
सागर। शुक्रवार को क्षत्रिय दांगी समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सागर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। दांगी समाज के द्वारा दिये गए ज्ञापन में राजकुमार सिंह धनोरा पर दर्ज कराए जा रहे प्रकरणों पर आपत्ति व्यक्त की गई और बताया गया कि इस प्रकार की द्वेष भावना वस की जा रही कार्यवाही बंद नही की गई तो आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ज्ञापन सौपने वालो में सुरेश ठाकुर ककरुआ,देवप्रशान्त सिंह बंडा, रामू ठाकुर बेरखेरी,रामसिंह,शैलेंद्र सिंह बमोरी,पुष्पेंद्र घोघरा, मानवेन्द्र सिंह,दीपक सिंह झिला,अजयप्रताप मेनवारा, सतेंद्र मेनवारा,कपिल सिंह पड़ारसोई व अन्य लोगो ने सौपा ज्ञापन।