MP: तेज रफ़्तार बस ने दो को रौंदा, 48 वर्षीय महिला व उसके 3 साल के भतीजे की मौत

0
3

तेज रफ़्तार बस ने दो को रौंदा, ओवर ब्रिज के छोर पर हुआ हादसा, 48 वर्षीय महिला व उसके 3 साल के भतीजे की मौत

MP: नरसिंहपुर के करेली में एक तेज रफ़्तार बस ने बुआ भतीजे की कुचलकर जान ले ली। हादसा शुक्रवार की सुबह का है। बस को पुलिस ने कब्जे में लिया चालक फरार बताया जा रहा है। करेली निवासी 48 वर्षीय उमाबाई विश्वकर्मा अपनी भतीजी को स्कूल छोड़ने गई थीं साथ में 3 साल का भतीजा सागर भी था इसी दौरान लौटते समय ओवर ब्रिज के पास नरसिंहपुर से सागर की ओर जाने वाली एक यात्री बस ने दोनो को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर लोगो की भीड़ लग गई और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली पहुंचाया गया। जब चिकित्सक ने जांच की तो दोनो को मृत घोषित कर दिया। बताया गया की टक्कर इतनी तेज थी की बालक की तत्काल ही मौत हो गई थी जबकि महिला की घटनास्थल पर सांसे चल रही थीं। करेली पुलिस ने बताया की मृतक महिला मृतक बालक की बुआ थी। घटना आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। आसपास के लोगों ने बताया कि टाइमिंग मिलाने के चक्कर में बस ड्राइवर बसों को अंधाधुंध दौड़ाते हैं जिससे आये दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here