MP: उच्च शिक्षा विभाग के अति. संचालक पर महिला शिक्षिकाओं से अभद्रता करने के मामलें ने पकड़ा तूल,आज पुतला जला

उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक जी. एस.रोहित द्वारा महिला शिक्षिकाओं से अभद्रता करने के मामलें ने पकड़ा तूल

NSUI के छात्र नेताओं ने जलाया पुतला निलंबित करने की मांग रखी

सागर। सागर में उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक जीएस रोहित द्वारा महिला शिक्षाओं से अभद्रता सहित संभाग के कालेजों में भ्रष्टाचार करने के आरोपो के चलते विरोध में एन.एस.यू.आई. पूर्व महासचिव अभिषेक अहिरवार एवम छात्र नेता शुभम तिवारी के नेतृत्व में अतिरिक्त संचालक का पुतला दहन कर शासन प्रशासन से अतिरिक्त संचालक को हटाने की मांग की गई है।
बीते दिन NSUI के पदाधिकारियों ने छात्रों के साथ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचकर गेट के बाहर अतिरिक्त संचालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया छात्र नेता अभिषेक अहिरवार ने कहा कि संभाग आयुक्त द्वारा अतिरिक्त संचालक श्री रोहित की विभागीय जांच कर इन्हें महिला शिक्षिकाओं के साथ अभ्रदता, सहित भ्रष्टाचार संबंधी 6 मामलों में दोषी पाया है और इन्हें अन्यंत्र स्थानांतरण की अनुशंसा की है. लेकिन इसके बाद भी उच्च शिक्षा विभाग ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं कि है छात्र नेता शुभम तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्ट आचरण रखने वाले अधिकारियों को संरक्षण दे रही है यदि शासन जी.एस. रोहित को निलंबित नहीं करता है तो हम चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे।
इस मौके पर सौरभ खटीक,सिकंदर राइन,रोहित चौधरी, नरेश राजा राय, शहजाद निहारिया, दुष्यंत सिंह, फैजान लाला,परवेज़ खान , मधुर तिवारी,हरीष नायक,आकाश अहिरवार, विशाल बंशल, विशाल अहिरवार,प्रभात चौहान,दीपक,, दीपेश वंशल,गगन अहिरवार,जय अहिरवार,अनिकेत मिथोरिया, अनुज ठाकुर,मनीष ठाकुर ,मयंक वाल्मिकी,एवं साथ मे अनेक छात्र उपस्थित रहे

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top