Monday, January 12, 2026

MP: दुष्कर्म के आरोपियों को 20-20 साल की कैद, घर में बुला कर किया था कृत्य

Published on

दुष्कर्म के आरोपियों को 20-20 साल की कैद, घर में बुला कर किया था कृत्य

सागर। राहतगढ़ थाना अंतर्गत दुष्कर्म के मामले में अदालत का फैसला आया मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) एवं नवम अपर सत्र न्यायाधीश ज्योति मिश्रा की कोर्ट में हुई। न्यायालय ने प्रकरण में सुनवाई करते हुए आरोपी भगवानदास अहिरवार और प्रकाशरानी अहिरवार को दोषी करार देते हुए 20-20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। शासन की ओर से प्रकरण में पैरवी प्रभारी उपसंचालक (अभियोजन) धर्मेंद्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार पटेल ने की अभियोजन के मीडिया प्रभारी ने बताया कि नाबालिग ने राहतगढ़ थाने में दुष्कर्म की शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि आरोपी प्रकाशरानी और भगवानदास उसके गांव में रहते है। घटना के दिन आरोपी प्रकाशरानी उसके घर आई और अपने घर चलने का बोलने लगी। उसने कहा कि वह घर पर अकेली है उसे घर पर डर लगता है। लेकिन पीड़िता की मां ने उनके घर जाने से मना कर दिया। फिर दोबारा शाम को आरोपी प्रकाशरानी उसके घर आ गई और मां से पीड़िता को घर भेजने के लिए जबरदस्ती करने लगी। तब पीड़िता की मां ने उसे प्रकाशरानी के साथ घर भेज दिया। घर पहुंचने के बाद खाना खाया और प्रकाशरानी ने पीड़िता को कमरे में अंदर जाकर बिस्तर के कपड़े उठाकर लाने के लिए कहा। पीड़िता कपड़े उठाने गई तो कमरे में आरोपी भगवानदास था। उसे देखकर पीड़िता बाहर भागने लगी तो आरोपी भगवानदास ने उसे पकड़ लिया और प्रकाशरानी ने धक्का मारकर उसे कमरे के अंदर कर दिया। बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। पीड़िता चिल्लाई तो कपड़े से बांध दिया था मुंह घटनाक्रम के दौरान विरोध करते हुए पीड़िता ने शोर मचाया। चिल्लाने लगी तो आरोपी ने कपड़े से उसका मुंह बांध दिया। जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद जबरदस्ती नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच आरोपी प्रकाशरानी ने कमरे का गेट खोला तो पीड़िता दौड़ लगाकर भागी जिसे देख प्रकाशरानी ने पीछाकर उसे पकड़ा और चांटे मारे। घटनाक्रम किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। रातभर पीड़िता को धमकाते रहे। डर के कारण पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया। इस घटना के दो दिन बाद पीड़िता को आरोपी प्रकाशरानी जबरन कमर में ले गई और वहां भगवानदास ने उसके साथ दोबारा जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। तबीयत बिगड़ी तो पीड़िता का इलाज कराया

घटनाक्रम के 10 से 12 दिन बाद पीड़िता के पेट व सिर में दर्द हुआ। परिवार वाले उसे बीएमसी अस्पताल सागर लेकर पहुंचे। जहां भर्ती कराया और जांच कराई। सोनोग्राफी जांच में पीड़िता के पेट में बच्चा होने और गर्भपात होने की पुष्टि हुई। मामला सामने आते ही माता-पिता ने पीडित बेटी से गर्भवती होने के संबंध में पूछा। लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। सूचना पर पुलिस पहुंची और पीड़िता से पूछताछ की तो उसने अपनी पूरी आपबीती बताई। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी भगवानदास और प्रकाशरानी अहिरवार के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। आरोपियों को गिरफ्तार किया और जांच पूरी होने पर चालान न्यायालय में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना। अभियोजन ने प्रकरण से जुड़े साक्ष्य और दस्तावेज कोर्ट में पेश किए। साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने फैसला सुनाते हुए आरोपी भगवानदास और प्रकाशरानी को 20-20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।

Latest articles

बंडा सिविल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव सुविधा शुरू, स्वास्थ्य टीम ने कलेक्टर का माना आभार

सागर। शासन की परिकल्पना को स्वास्थ्य सुविधायों के अतिमहत्वपूर्ण आयाम के रूप में नवीन...

सागर के कोतवाली क्षेत्र में चले चाकू तलवारें, गौकशी के आरोप

सागर। थाना कोतवाली क्षेत्र के परकोटा इलाके में मक्का मस्जिद के पास रहने वाले...

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी इंदौर भागीरथपुरा में दूषित...

बीएमसी के डॉ. वृषभान रेडियोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित

बीएमसी के डॉ. वृषभान रेडियोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग...

More like this

बंडा सिविल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव सुविधा शुरू, स्वास्थ्य टीम ने कलेक्टर का माना आभार

सागर। शासन की परिकल्पना को स्वास्थ्य सुविधायों के अतिमहत्वपूर्ण आयाम के रूप में नवीन...

सागर के कोतवाली क्षेत्र में चले चाकू तलवारें, गौकशी के आरोप

सागर। थाना कोतवाली क्षेत्र के परकोटा इलाके में मक्का मस्जिद के पास रहने वाले...

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी इंदौर भागीरथपुरा में दूषित...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।