देवरी पुलिस द्वारा चलाया गया यातायात नियमों का पालन करने का अभियान
राकेश यादव- देवरी✍️
मध्यप्रदेश के साथ सागर जिले में अभी यातायात सप्ताह मनाया जा रहा है इस हेतु पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक द्वारा यातायात एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ स्कूलों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाकर यातायात सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसको लेकर एसडीओपी पूजा शर्मा एवं देवरी पुलिस द्वारा नेहरू कॉलेज महाविद्यालय में पहुंचकर यातायात सप्ताह में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नेहरू कॉलेज में छात्र-छात्राएं एवं शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहे सभी को सड़क पर चलते समय अपने जीवन की सुरक्षा हेतु यात्रा नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई नाबालिक बच्चों से दोपहिया वाहन ना चलाने की अपील की गई ड्राइविंग लाइसेंस बनने के बाद ही वाहन चलाने हेतु बताया गया एवं भविष्य में स्कूल वाहनों एवं ऐसे छात्र जो नाबालिक हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु भी बताया गया हेलमेट लगाना सीट बेल्ट लगाना मोबाइल का उपयोग करते हुए वाहन नहीं चलाना शराब पीकर वाहन नहीं चलाना तथा सड़क दुर्घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी
जिसमें देवरी नगर मुख्य चौराहों पर यातायात नियमों का पालन करने तथा वर्दी लगाने नेम प्लेट लगाने एवं उचित स्थान पर पार्किंग करने बाबत समझाइश दी गई बीच रोड में खड़े कर सवारी चढ़ाने उतारने हेतु मना किया गया ओवरलोडिंग ना करने हेतु भी समझाइश दी गई इस अवसर पर यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों उपस्थित रहे।