MP: सागर में ₹3 करोड़ से अधिक की भूमि अतिक्रमण मुक्त, आगे भी कार्यवाई जारी रहेगी- SDM

0
3

सागर रेलवे स्टेशन रोड पर 3 करोड़ रुपए से अधिक की भूमि अतिक्रमण मुक्त
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के महत्वकांक्षी अभियान “भू-माफिया मुक्त मध्यप्रदेश” के तहत आज जिले में कलेक्टर के निर्देश पर सागर स्टेशन रोड पर 11 हजार स्क्वायर फुट की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई ।
मौके पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा विभिन्न थाना प्रभारी, नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि, कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सागर रेलवे स्टेशन रोड पर नजूल की भूमि पर 10 से 12 दुकानें निर्मित की गई थी जिनको आज जेसीबी मशीन चला कर हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस जमीन की कीमत 3 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक की बताई गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here